Instagram New Feature : इंस्टा यूजर्स के लिए गुड न्यूज, जल्द रोलआउट होगा रील्स में स्टोरीज वाला फीचर्स, मजा हो जाएगा दोगुना
November 3, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Instagram New Feature : सोशल मीडिया की दुनिया में बादशाहत बरकरार रखने वाले इंस्टाग्राम पर जल्द ही नया फीचर लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने अपने यूजर्स को बढ़िया एक्सपीरियंस देने के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। जिससे रील्स की दुनिया में एक बदलाव आने वाला है। Instagram स्टोरीज की तरह ही रील्स में भी लिरिक्स को इस्तेमाल करने का फीचर जल्द ही लॉन्च हो जाएगा। Instagram के हेड एडम मोसेरी ने इस फीचर की जानकारी दी है।
अबतक रील्स में किसी गाने के लिरिक्स को मैनुअली ही अपलोड करना पड़ता था। इस फीचर्स के रोल आउट होने के बाद ऑटोमैटिक लिरिक्स का ऑप्शन मिलेगा। Instagram Reel को एडिट करते समय यदि किसी गाने के लिरिक्स को आप वीडियो में अपलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे आने वाले ऑप्शन से सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते हैं।
रील्स में गाना अपलोड करने के बाद लेफ्ट स्वाइप करने पर लिरिक्स का ऑप्शन मिलेगा, हालांकि सभी गाने के साथ यह ऑप्शन नहीं मिलेगा। जिस गाने का लिरिक्स उपलब्ध होगा, उसी के साथ इसका ऑप्शन भी मिलेगा।
वेरिफाइड अकाउंट पोस्ट व्यू
इस फीचर्स के साथ ही Instagram एक और फीचर्स पर काम कर रहा है। जिसमें यूजर्स अपने अनुसार सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट के द्वारा किए गए पोस्ट को ही देख सकेंगे। जिसके लिए लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है। इसके लिए तीन ऑप्शन फेवरेट, फॉलोइंग और मेटा वेरिफाइड के ऑप्शन मिलेंगे।
बता दें कि इंस्टाग्राम एक और फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके आने के बाद किसी पोस्ट के निचले लेफ्ट कोने में एक ‘एड टू पोस्ट’ बटन दिखाई देगा, जिससे यूजर्स पोस्ट में वीडियो और फोटो जोड़ सकेंगे। हालांकि, पोस्ट का अंतिम कंट्रोल पोस्ट अपलोड करने वाले मुख्य यूजर के पास ही रहेगा।
RELATED POSTS
View all