Live Khabar 24x7

Raipur : रायपुर में महिलाओं की स्वीप कार रैली का आयोजन, मतदान के लिए किया लोगों को जागरूक

November 5, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

Raipur : राजधानी रायपुर में आज यानी रविवार को मतदाता जागरूकता कायक्रम स्वीप का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार रैली निकाली। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले भी इस महिला कार रैली में शामिल हुई।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कार रैली में राज्य निर्वाचन, जिला निर्वाचन, पुलिस, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। रैली रविवार सुबह 8 बजे शुरू हुई। मुख्य मार्ग से गुजरते हुए साइंस कॉलेज मैदान जी.ई. रोड पर रैली का समापन किया गया।

रीना बाबा ने लीड की रैली

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सीनियर महिला आई.ए.एस. ऑफिसर रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदाता जागरूकता हेतु रायपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस महिला कार रैली में खुद स्टीयरिंग थाम कर काफ़िले को लीड किया। रैली के दौरान उनके साथ जीप में सवार महिलाएं पूरे रास्ते भर लाउड स्पीकर पर मतदाताओं से 17 नवंबर को मतदान अवश्य करने की अपील करते हुए दिखीं।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

स्वीप कार रैली में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बी.टी.आई ग्राउंड में महिलाएं अपनी कार की स्वयं सजावट कर पहुंची। इन महिलाओं के साथ उनका परिवार व सहेलियां भी सवार थी, जो महिला कार चालकों का उत्साहवर्धन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दे रही थीं।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

आयोजन में शामिल होने वाली महिलाओं की कार की सजावट तो देखने को मिली। साथ ही महिलाएं छत्तीसगढ़ी वेशभूषा के साथ ही महिलाएं महाराष्ट्रीयन, बंगाली, ओड़िसी, दक्षिण भारतीय, गुजराती, पारंपरिक पोशाक व पगड़ी पहनकर वीरांगनाओं की तरह इस रैली में पहुंची। बीटीआई ग्राउंड में निर्वाचन गीत “मैं भारत हूँ“ पर नृत्य व जुम्बा कर मतदान का संदेश देते दिखीं।

विंटेज कार और ई-रिक्शा बनी आकर्षण का केंद्र

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

सभी ने अपनी कारों को बखूबी सजाया था, इस बीच आकर्षण का केंद्र विंटेज कार और ई-रिक्शा बनी। विंटेज कार, खुली जिप्सी, जीप के साथ इलेक्ट्रॉनिक कार व ई-रिक्शा सहित लगभग 200 कारें शामिल रही।

उत्कृष्ट कार सजावट व संदेश के लिए अनुपमा तिवारी को प्रथम पुरस्कार, ई-कार व ई-रिक्शा को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला। सी.ई.ओ. रीना बाबा ने इन महिलाओं को पुरस्कृत कर सभी की सक्रिय सहभागिता के लिए सराहना की।

रैली में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, कलेक्टर डॉ. भुरे, नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सी.ई.ओ. अबिनाश मिश्रा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा, नगर निगम के अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, जिला पंचायत के अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.के. जोशी सहित जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायत, नगर निगम, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित सभी विभाग शामिल हुए। रैली में कई स्वयंसेवी संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के महिला पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया एवं सभी ने एक स्वर में 17 नवंबर को मतदान अवश्य करने की अपील आम मतदाताओं से की।

RELATED POSTS

View all

view all