Smuggler Arrested : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सोने की अवैध तस्करी कर रहे युवक को किया गिरफ्तार
November 9, 2023 | by livekhabar24x7.com
जबलपुर। Smuggler Arrested : पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने सोने की अवैध तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया हैं। बताया गया कि गरीब रथ आने के समय आरपीएफ जब चैकिंग कर रही थी, तभी मुंबई से आए एक युवक से करीब ढाई किलो सोने के जेवरात जब्त किए गए।
बताया गया कि चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में चैकिंग चल रही हैं। इसी कड़ी में जबलपुर पोस्ट प्रभारी इरफान मंसूरी अन्य स्टाफ के साथ प्लेटफॉर्म पर जाँच कर रहे थे, तभी एक युवक बैग लिए दिखा उससे पूछताछ करने पर वह थोड़ा सकपका गया। बैग की जाँच में उसके पास सोने के जेवरात मिले। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अविनाश मधुकर बताया और ये जेवरात मुंबई के एमएस संघवी धनरूपजी रेवाजी एंड कंपनी से लाना बताया, जो यहाँ के व्यापारियों को दिखाने लाया था। अब इस पूरे मामले में पुलिस सोने से संबंधित दस्तावेजों की छानबीन कर रही है साथ ही GST और इनकम टैक्स विभाग को भी जांच में शामिल किया गया है।
RELATED POSTS
View all