Sharad Pawar ने वापस लिया इस्तीफा, बने रहेंगे NCP चीफ, प्रेस कांफ्रेंस कर कही ये बात

Spread the love

 

महाराष्ट्र। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। शरद पवार ही एनसीपी के अध्यक्ष बने रहेंगे। इससे पहले पार्टी की 18 सदस्यों वाली कमेटी ने इस्तीफा नामंजूर कर दिया था। मीटिंग के दौरान NCP कमेटी ने कहा था कि सक्रिय राजनीति में रहते हुए शरद पवार ही पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे। इस मामले पर शरद पवार ने वाईबी चव्हाण सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस की और अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा कर दी।

शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कहा कि 2 मई, 2023 को मेरी आत्मकथात्मक पुस्तक ‘लोक भूलभुलैया संगति’ के विमोचन के अवसर पर मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। सेवानिवृत्त होने के अपने निर्णय की घोषणा की। सार्वजनिक जीवन में 63 साल की लंबी सेवा के बाद पद छोड़ने का फैसला मेरा खुद का था। लेकिन महाराष्ट्र के शुभचिंतकों ने मुझे अपना निर्णय बदलने के लिए राजी किया।

उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय और इन सभी मांगों पर विचार करते हुए मैंने एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला वापस ले लिया है। भले ही मैं यह फैसला ले रहा हूं, मुझे लगता है कि पार्टी में नए नेतृत्व का निर्माण होना चाहिए और मैं इसके लिए काम करूंगा।


Spread the love