CG Crime : पुलिस को मिली सफलता, नशीली दवाओं और सिरप की अवैध तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

 

बलरामपुर। CG Crime : बलरामपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। नशीली दवाओं का अवैध परिवहन करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 150 ML नशीली सिर्फ और 150 ML नशीली इंजेक्शन को जब्त किया है। जिसकी कीमत 8 हजार रुपए बताई जा रही है। वही पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

मिली जानकारी अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अम्बिकापुर से झारखण्ड के गढ़वा के मध्य चलने वाली यात्री बस में अम्बिकापुर निवासी दो युवक नशीली दवा और नशीली सिरफ़ की तस्करी कर रहे है। जिसके बाद पुलिस ने यात्री बस को तातापानी पुलिस चौकी के सामने रुकवाया। जिसके बाद यात्री बस की तलाशी ली गई।

पुलिस द्वारा बरामद की गई नशीली सिरफ व इंजेक्शन की कीमत 8 हजार रुपए आंकी गई है। बहरहाल पुलिस के चाक चौबंद नाके बंदी के बाद अब अवैध कारोबार में संलिप्त लोग यात्री बसों का सहारा ले रहे है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *