जशपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में ओड़िशा के धान को खपाने के लिए बिचौलिए अवैध तस्करी करते दबोचे गए हैं। प्रशासन ने 25 क्विंटल धान को पड़ोसी राज्य ओड़िशा से लेकर आ रहे वाहन को जब्त किया है। खाद्य अधिकारी ने ओडिशा से सटे सीमावर्ती गांव तपकरा के समडमा गांव में धान से भरा पिकअप जब्त किया है। पूरा मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है।
25 क्विंटल धान का पिकअप वाहन में अवैध परिवहन कर बिचौलिए छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी की थी। इसकी सूचना पर खाद्य अधिकारी ने धान से भरा वाहन जब्त कर तपकरा पुलिस के सुपुर्द किया। चेकिंग के दौरान ओडिशा से वाहन का छत्तीसगढ़ में प्रवेश को लेकर सीमा पर तैनात पुलिस पर सवाल उठने लगा है।