Assembly Election 2023 : चुनाव आयोग को मिली बड़ी सफलता, कार से बरामद किए नोटों का जखीरा, 5 राज्यों में अब तक 1760 करोड़ जब्त

Spread the love

नई दिल्ली। Assembly Election 2023 : देश के 5 राज्यों में चुनावी सरगर्मी तेज हैं। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और मिजोरम में मतदान की प्रक्रिया खतम हो चुकी हैं। वहीं राजस्थान में 25 नवम्बर यानी कल वोट डाले जाएंगे। इसके बाद तेलंगाना की जनता 30 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। लेकिन इससे पहले तेलंगाना से खबर आई है। यहां गुरुवार को पुलिस ने रंगारेड्डी के गच्चीबाउली में एक कार से पांच करोड़ रुपये कैश बरामद किया है।

कार से कैश बरामद होने के बाद पुलिस ने चालकों से कैश से सम्बंधित दस्तावेज मांगे। लेकिन चालकों द्वारा किसी भी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Read More : CG Assembly Election 2023 : 70 विधानसभा में मतदान कल, 958 प्रत्याशियों का भविष्य होगा EVM में कैद, एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी भी शामिल…

 

छत्तीसगढ़ में भी 80 करोड़ जब्त
इससे पहले छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान बीजेपी नेता के रिश्तेदार की गाड़ी से 5 करोड़ रुपये बरामद किए थे। छत्तीसगढ़ में कुल जब्त राशि की बात करें तो यह लगभग 80 करोड़ के पार हैं।

अब तक 1760 करोड़ जब्त
5 राज्यों में चुनाव के ऐलान के बाद से अब तक करीब 1760 करोड़ रुपये कैश जब्त किया गया है। यह 2018 में इन 5 राज्यों से मिले कैश का 7 गुना अधिक बताया जा रहा है। 2018 में इन्हीं राज्यों से 239.15 करोड़ रुपये की जप्त किये गये थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *