Share Market Closing : चौथे दिन लड़खड़ाया शेयर बाजार, निवेशकों ने फिर भी कमाए 1.32 लाख करोड़ रुपए, टॉप गेनर पावर ग्रिड 2.43 फीसदी उछलकर बंद
December 7, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार में बढ़त के सिलसिले पर ब्रेक लग गया है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 132.04 अंक यानी 0.19% की गिरावट के साथ 69,521.69 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 36.55 अंक या 0.40% फिसलकर 20,901.15 के स्तर पर बंद हुआ।
इसमें भी पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में सबसे अधिक 2.47 फीसदी की तेजी रही। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), टाटा स्टील (Tata Steel), आईटीसी (ITC) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर करीब 0.64% से लेकर 1.80% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
इसमें भी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), टाटा स्टील (Tata Steel), आईटीसी (ITC) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर 0.64% से लेकर 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद होने वाला शेयर रहा।
निवेशकों ने 1.32 लाख करोड़ कमाया
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 7 दिसंबर को बढ़कर 350.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 6 दिसबर को 348.85 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ा।
RELATED POSTS
View all