मुंबई। Stock Market : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बीएसई पर सेंसेक्स 100 अधिक अंकों के उछाल के साथ 69,666 पर खुला। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.25 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 20,952 पर ओपन हुआ। इससे पहले गुरुवार को बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था।
Read More : Stock Market : तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 300 अंक फिसला, निफ्टी भी पड़ा कमजोर…
शेयर बाजार में टॉप गैनर्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, अडानी एंटरप्राइजेज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर हरे निशान में कामकाज कर रहे थे जबकि आईसीआईसीआई बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, भारती एयरटेल और कोटक बैंक के शेयरों में कमजोरी थी।