नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार जारी है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 570.60 अंक यानी (0.85%) गिरकर 66,230.24 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी 159.05 अंक यानी 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 19,742.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज कारोबारियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3-3 फीसदी की टूट देखने को मिली।
Sensex पर आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक के शेयर दो-दो फीसदी से ज्यादा टूट के साथ क्लोज हुए। इनके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनजर्व, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, आईटीसी, एचसीएल टेक में एक-एक फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।
Share Market Closing : निवेशकों को हुआ बड़ा नुकसान
Share Market Closing : बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 21 सितंबर को घटकर 318.06 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 320.51 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.45 करोड़ रुपये घटा है. इस तरह निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.45 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है.
लगातार दूसरे दिन गिरावट
Share Market Closing : बीते कारोबारी दिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 796.00 अंक यानी 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 66,800.84 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी 222.85 अंक यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 19901.40 के स्तर पर बंद हुआ था।