Live Khabar 24x7

Crime : चलती कार में अधिकारी की बेटी के साथ गैंगरेप, दरिंदों ने वीडियो भी किया सूट, 3 आरोपी हुए गिफ्तार

December 12, 2023 | by livekhabar24x7.com

भोपाल। Crime : लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सेवारत पीसीएस अधिकारी की 23 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। ये पूरी घटना 5 दिसंबर की ही है। लेकिन ये मामला तब सामने आया जब रविवार की रात पीड़िता ने वजीरगंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई। जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, ये पूरी घटना KGMU (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) के पास की बताई जा रही है। जहां 5 दिसंबर को एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़िता KGMU में अपने डिप्रेशन का इलाज करा रही थी। जहां उसकी जान पहचान KGMU के गेट पर चाय स्टॉल लगाने वाले सत्यम से हुई। पीड़िता अक्सर उसके दुकान पर नाश्ते-पानी के लिए जाया करती है।

बताया जा रहा है कि युवती घटना वाले दिन भी चाय पीने के लिए सत्यम के स्टॉल पर गयी थी। पीड़िता का फ़ोन चार्ज नहीं था। जिसके बाद उसने सत्यम से फोन चार्ज करने की बात कही। इसपर सत्यम ने युवती को पास खड़ी एंबुलेंस में मोबाइल चार्ज करने को बोला। युवती ने उसके कहने पर फोन एंबुलेंस में चार्जिंग पर लगा दिया और बाहर फोन चार्ज होने का इंतजार करने लगी।

Read More : Raipur Crime : राजधानी में राहगीरों को चाकू से डराता था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी बीच एंबुलेंस को चालक मरीज को लाने के बहाने एंबुलेंस को लेकर वहां से चला गया और फिर काफी देर तक नहीं लौटा। इसपर पीड़ित युवती ने सत्यम से फोन के बारे में पूछा तो उसने एंबुलेंस तक ले जाने की बात कहकर युवती को KGMU से काफी दूर लेकर गया और कथित तौर पर गाड़ी में बैठा लिया और उसे नशीला पदार्थ खिलाया ताकि वो बेहोशी की हालत में विरोध ना कर पाए, उसके बाद सत्यम, सुहैल और आलम ने युवती से चलती कार में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। फिर युवती के साथ हैवानियत करने के बाद उसे एक चौराहे पर उतारकर फरार हो गये।

इस पूरी वारदात के करीब हफ्ते भर बाद पीड़ित के परिजनों ने 10 दिसंबर को वजीरगंज पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद वजीरगंज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सत्यम मिश्रा (22),असलम (31) और सुहैल (23) के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 376D (सामूहिक दुष्कर्म ),323,342, 504, 506 के तहत FIR दर्ज की है। DSP (पश्चिम) के मुताबिक, तीनों आरोपियों को रविवार की देर रात बाजारखाला इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

RELATED POSTS

View all

view all