Stock Market : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन बाजार हुआ गुलजार, 215 अंक बढ़ा सेंसेक्स, जानें निफ्टी का हाल
January 5, 2024 | by livekhabar24x7.com
मुंबई। Stock Market : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 215 अंकों के उछाल के साथ 72,063 पर ओपन हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी के उछाल के साथ 21,700 पर ओपन हुआ। बाजार की चौतरफा खरीदारी में ऑटो, मेटल और PSU बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे हैं। निफ्टी में NTPC टॉप गेनर है, जबकि नेस्ले टॉप लूजर है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 490 अंकों की मजबूती के साथ 71,847 पर बंद हुआ था।
Read More : Stock Market : 3 दिन बाद हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल, जानें कौन है टॉप गेनर्स
गुरुवार का कारोबार
पिछले दो दिन के गिरावट के बाद शेयर बाजार आज ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 532 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 71,889 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.65 फीसदी के उछाल के साथ 21,656 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, टाटा कंज्यूमर, ओएनजीसी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल है. वहीं, बीपीसीएल, एलटी माइंडट्री, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ. रेडी ने गिरावट के साथ कारोबार किए.
RELATED POSTS
View all