Live Khabar 24x7

Gold-Silver Latest Rates : गिरावट का सिलसिला थमा, सोने की कीमतों ने मारी उछाल, चेक करें चांदी के भी रेट्स

May 15, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। Gold-Silver Latest Rates : अगर आप इस शादी सीजन में सोना या चांदी (Gold-Silver) खरीदने जा रहे है, तो पहले यह खबर पढ़ लें। अक्सर शादी या किसी स्पेशल दिन के लिए हम सोना या चांदी की खरीदारी करते है। पिछले कुछ दिनों में कीमतों में गिरावट आई, जिसके बाद आज फिर से सोने के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं सोने की कीमतों (Gold Price) ने भी आज उछाल मारी है।

Gold-Silver Latest Rates : वायदा बाजार (Jewellery Market) में आज सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 61 हजार रुपए के पार है। वहीं, चांदी का भाव 72 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 61235 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver Price) की कीमत 72565 रुपये है।

इंडियन बुलियन एन्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी रेट्स के अनुसार, शुक्रवार को 24 कैरेट शुद्ध सोना 60,964 रुपए प्रति 10 ग्राम था। जिसके बाद सोमवार सुबह यह 61235 रुपए पर आ गया है, यानी 271 रुपए की बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों ही सप्ताह के पहले कारोबारी दिन महंगे हुए हैं।

सोने और चांदी का लेटेस्ट भाव

ibjarates.com की आधिकारिक वेबसाइट अनुसार, सोने के दाम आज सुबह 995 प्योरिटी वाला 60990 पहुंच गए हैं। वहीं 916 शुद्धता वाला सोना आज 56091 रुपए हो गया हिअ। बात करें 750 प्योरिटी वाले सोने की तो यह भी 45926 पर है। साथ ही 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 35822 पर पहुंच गया है। जिसके बाद 999 प्योरिटी वाला चांदी 72,565 रुपए प्रति किलों हो गई है।

RELATED POSTS

View all

view all