पीएमश्री योजना की कल होगी शुरुआत, छत्तीसगढ़ के 211 स्कूल प्रथम चरण में होंगे अपग्रेड
February 18, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना यानी प्रधनमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया की शुरुआत 19 फरवरी को होंगे जा रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस योजना का शुभारंभ करेंगे। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शाम 5:30 बजे योजना का शुभारंभ होगा। जिसमें अति विशिष्ट अथिति स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे।
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर के 14,500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में अपग्रेड किया जा रहा है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है। इसमें एलीमेंट्री स्तर पर पहली से पांचवीं तक 193 और सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल है।
विद्यार्थियों को इन स्कूलों में आइसीटी, डिजिटल क्लास रूम के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा और स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।
इस कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, मोती लाल साहू, अनुज शर्मा, गुरू खुशवंत साहेब, इंद्र कुमार साहू और महापौर रायपुर एजाज ढेबर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
RELATED POSTS
View all