रायपुर। आज से रामलला दर्शन योजना का शुभारंभ हो गया हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। आज 850 श्रद्धालुओं का पहला जत्था अयोध्या धाम रवाना हुआ है। श्रद्धालुओं में भारी उत्साह का माहौल था।
Read More : CM साय आज चित्रकोट महोत्सव का करेंगे उद्घाटन, क्षेत्रवासियों को देंगे ढ़ेरों सौगात, 208.32 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
बता दे कि इस विशेष ट्रेन में रायपुर संभाग के सभी 05 जिलों के 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि 12 कोच वाली इस ट्रेन में एक बार में छत्तीसगढ़ के करीब 850 श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा सकेंगे।
इस दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार बड़ी तेजी से मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।