राजनांदगांव या जिहादगांव… चुनाव आपका… भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की पोस्ट
March 11, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि बीजेपी की राह आसान नहीं होने वाली हैं। इसी बीच अब भाजपा ने सोशल मीडिया अंकाउट पर पोस्ट करते हुए राजनांदगांव की जनता से आव्हान किया है…….राजनांदगांव या जिहादगांव… चुनाव आपका है।
राजनांदगांव या जिहादगांव…. चुनाव आपका है! pic.twitter.com/RyQPXG5FdA
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 11, 2024
RELATED POSTS
View all