Live Khabar 24x7

भाजपा घोषणा पत्र समिति की बैठक आज, राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी बैठक, सीएम साय भी होंगे शामिल

April 1, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। आज भाजपा की घोषणा पत्र समिति की बैठक होगी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे। बता दें कि शनिवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यीय घोषणापत्र समिति का ऐलान किया है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस समिति का संयोजक बनाया गया है।

हो सकते है कई बड़े घोषणाएं
पीएम मोदी ने इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतने का नारा दिया है। ऐसे में बीजेपी अपने घोषणापत्र में GYAN यानि गरीब, युवा, अन्नदाता मतलब किसान और नारीशक्ति के लिए बड़े और लोकलुभावन वादे कर सकती है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को 27 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति गठित की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस समिति का अध्यक्ष, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सह-संयोजक बनाया गया है।

RELATED POSTS

View all

view all