रायपुर। Mahtari Vandan Yojana : प्रदेश के लाखों महिलाओं को अब महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त का इन्तजार है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि आज यानी 1 अप्रैल को दूसरी क़िस्त जारी कर दी जाएगी। लेकिन किसी कारणवश डेट को आगे बड़ा दिया गया। इसी बीच महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बड़ा अपडेट दिया हैं। उन्होंने बताया कि इस बार महिलाओं के खाते में 3 अप्रैल को पैसे आ जाएंगे।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि 3 अप्रैल को महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त आएगी। पैसे डीबीटी के माध्यम से डाले जा रहे हैं। महिलाओं को जो हमने वादा किया था कि सालाना 12 हजार रुपये देंगे. प्रति माह के दर से 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।
शादीशुदा महिलाओं को सरकार का तोहफा
महतारी वंदन योजना के तहत् हर महीने शादीशुदा महिलाओं को सरकार की ओर से पैसा दिया जाता है। हर महीने 1000-1000 रुपए पात्र महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से डाले जाते हैं। इस तरह सालाना 12 हज़ार रुपए दिए जाते हैं। इस योजना के तहत् पहली क़िस्त की राशि 10 मार्च को महिलाओं के खाते में डाला गया था। अब दूसरी किस्त की राशि 2 या 3 अप्रैल 2024 को महिलाओं के खाते में सीएम विष्णु देव साय की तरफ से डालने की बातचीत की जा रही है।