MG Gloster Blackstorm Edition : MG की धांसू 7 सीटर SUV हुई लॉन्च, Tata Safari को भी कर देगी फेल! जाने फुल डिटेल
May 29, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। MG Gloster Blackstorm Edition : कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने भारत में आज 2023 ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को लॉन्च कर दिया है। पिछली ग्लॉस्टर मॉडल की तुलना में नया वैरिएंट ज्यादा अट्रेक्टिवनेस के साथ आता है। नए वैरिएंट में एक नए गहरे काले रंग, ताज़ा स्टाइल, बेहतर फीचर्स और अपडेटेड लेवल 1 ADAS (उन्नत ड्राइवर सहायक सिस्टम) कार्यात्मकताओं के साथ आता है।
कंपनी ने ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म को 2व्हील ड्राइव और 4व्हील ड्राइव दोनों वैरिएंट में पेश किया गया है। जिसके हर वैरिएंट में 6 और 7-सीटर के ऑप्शन मिल जाएंगे। इस ब्लैकस्टॉर्म वैरिएंट की कीमत 40.30 लाख से 43.08 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
MG Gloster Blackstorm Edition : आउट लुक
कंपनी MG ने बैजिंग में दो शेड, साथ ही कुछ पार्ट्स में मेटल बलिक और मेटल ऐश का इस्तेमाल किया है। जिससे अलग-अलग वैरिएंट को पहचान मिल सके। कुछ कंट्रास्ट के लिए कंपनी ने हेडलैम्प्स, कॉलिपर्स और फ्रंट और रियर बम्पर पर रेड एक्सेंट्स भी जोड़े हैं। एसयूवी में एक रूफ रेल, स्मोक्ड ब्लैक टेललाइट, विंडो सराउंड, फेंडर और फॉग गार्निश है, जिसे ब्लैक ट्रीटमेंट भी मिलता है।
MG Gloster Blackstorm Edition : इंटीरियर
SUV के इंटीरियर की बात करें तो, अधिक लाल लहजे के साथ ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट और लाल सिलाई के साथ डॉर्क-थीम वाली लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है। एक डुअल पैनोरमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मसाज और वेंटिलेशन फीचर्स आदि शामिल हैं।
MG Gloster Blackstorm Edition : इंजन
कंपनी ने ग्लॉस्टर में वही 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया है। जो कि स्टैंडर्ड टर्बो और ट्विन टर्बो ऑफर करता है। 2व्हील ड्राइव वैरिएंट 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित हैं, जबकि 4व्हील ड्राइव वैरिएंट ज्यादा पावरफुल ट्विन-टर्बो 2.0-लीटर डीजल इंजन प्राप्त करता है। 2व्हील ड्राइव मॉडल 161 bhp की ताकत और 375 Nm टॉर्क बनाता है जबकि ट्विन-टर्बो वैरिएंट 215 bhp की ताकत और 480 Nm का टॉर्क पैदा करता है। दोनों विकल्पों में मानक के रूप में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
RELATED POSTS
View all