नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्र संघ का चुनाव होने जा रहा है। चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है, जिसके अनुसार इसी महीने 22 मार्च को छात्र संघ का चुनाव होगा। वहीं नतीजे 24 मार्च को घोषित किए जाएंगे। बता दे कि JNU में चार साल बाद छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं।
Read More : Lok Sabha Election : देर रात तक चली कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में 40 प्रत्याशियों के नाम फाइनल, कभी भी हो सकता है ऐलान!
जेएनयू की इलेक्शन कमेटी ने छात्र संघ चुनावों की घोषणा की. जानकारी के मुताबिक 11 मार्च को वोटर लिस्ट तैयार होगी जिसके बाद 14 मार्च से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू होगा। मतदान दो चरणों में कराए जाने का फैसला किया गया है। सुबह 9 से 1 और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दो चरणों में होगा। ये चुनाव बैलेट पेपर से ही कराएंगे।
15 मार्च तक होगा नामांकन
वोटिंग से दो दिन पहले यानी 20 मार्च को प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी। रविवार को चुनाव समिति और छात्र संगठनों की देर रात तक बैठक हुई। जिसके बाद बाद चुनाव संबंधी कार्यक्रम जारी किया गया है। चुनाव को लेकर अंतिम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके मुताबिक उम्मीदवार 15 मार्च तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। जिसके बाद 16 मार्च को उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी।