Earthquake : जम्‍मू कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों और दफ्तर से बाहर निकले लोग, जानें क्या रही तीव्रता…

Spread the love

 

श्रीनगर। Earthquake : जम्‍मू कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ में आज (मंगलवार) भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 3.7 की मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप शाम 4 बजकर 44 मिनट पर आया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद घर, दफ्तर और दुकानों में काम कर रहे लोग सड़कों पर निकल आए।

Read More : Earthquake : भूकंप के झटके से कांपी हिमाचल प्रदेश की धरती, 5.3 रही तीव्रता

इससे पहले किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को दो बार हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन दोनों भूकंपों का केंद्र किश्तवाड़ में था। शुक्रवार को आए इस भूकंप अनुसार किश्तवाड़ में रात 11 बजकर एक मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। इससे पहले शुक्रवार को ही शाम पांच बजकर 20 मिनट पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था।


Spread the love