Live Khabar 24x7

बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा, बारात से लौटने के दौरान दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

April 14, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News

 

बेमेतरा। जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। यहां सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवको की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक देर रात बारात से लौट रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ। हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More : Train Accident : ट्रेन से कटकर दो मासूम बच्चे समेत 4 की मौत, परिवार में पसरा मातम, जानें कैसे हुआ यह हादसा…

बारात से घर लौटने के दौरान हादसा

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुनी गांव से तीन युवक बारात में शामिल होने के लिए बंधी गांव गए थे और देर रात यहां से वापस लौट रहे थे। तभी चोरभट्टी NH-30 के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में तीनों युवको की मौकर पर मौत हो गई। मरने वालो में दो युवक सगे भाई थे। मौके पर आने-जाने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जिला अस्पताल में आने के बाद इनकी मौत हो गई। इन तीनों युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। रात के समय ही पुलिस ने परिजनों को जानकारी दे दी थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। साथ ही पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 304 (ए)के तहत मामला दर्ज किया है।

RELATED POSTS

View all

view all