Live Khabar 24x7

BJP प्रत्याशी तोखन साहू ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन किया दाखिल, CM विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव हुए शामिल

April 18, 2024 | by Nitesh Sharma

 

बिलासपुर : लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन रैली में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए. सीएम विष्णुदेव साय ने इस दौरान कहा कि पूरे प्रदेश बीजेपी के पक्ष में माहौल बना हुआ है. इस बार प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी.मोदी की गारंटी और गारंटी की गारंटी पर जनता को भरोसा है. यही वजह है कि देश में फिर से मोदी की सरकार आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के वादों और उसे पूरा करने की इच्छा शक्ति को देखते हुए ही आज देश में सब तरफ बीजेपी की लहर है.फिर एक बार नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे.इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर हमला बोला.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ”जब कांग्रेस जीतती है तो ईवीएम पर ब्लेम नहीं करती और हारने के बाद पूरा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ती है. जब जीते हैं तो फिर क्यों नहीं कहते कि ईवीएम खराब था, इसलिए जीत गए.”

तोखन साहू ने किया जीत का दावा

सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए. जहां जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर अवनीश शरण को नामांकन फॉर्म का सेट दिया. फॉर्म जमा करने के बाद तोखन साहू ने जीत का दावा किया है. छत्तीसगढ़ में साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा में से 6 पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी का जिन सीटों पर कब्जा है उनमें बिलासपुर, मुंगेली, लोरमी,तखतपुर,गौरेला पेंड्रा मरवाही और बिल्हा है.वहीं कांग्रेस ने कोटा और मस्तूरी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है.

 

RELATED POSTS

View all

view all