Big Accident : भीषण सड़क हादसे में तीन बच्चों समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत, CM साय ने जताया शोक…
April 29, 2024 | by Nitesh Sharma

बेमेतरा। Big Accident : जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा हैं कि एक पिकअप वाहन और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 महिलाओं और 3 बच्चें भी शामिल हैं। जबकि 23 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बेमेतरा थाना इलाके के कठिया गांव में पेट्रोल पंप के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे खड़े मिनी ट्रक में मालवाहक वाहन टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ है।
Read More : BIG ACCIDENT : आग से झुलसे एक ही परिवार के आठ लोग घायल, रसोई गैस में रिसाव के चलते हुआ हादसा
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार देर रात कठिया गांव के पास हुई, पीड़ित एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। हादसे का शिकार सभी लोग पथर्रा गांव के निवासी थे, तिरैया गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक से टकरा गया। मृतकों की पहचान भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अगनिया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (5), रिकेश निषाद (6) और ट्विंकल निषाद (6) के रूप में हुई है। एक की पहचान बाकी है।
अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल 23 लोगों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बाद में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर ले जाया गया। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल बेमेतरा में चल रहा है।
हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया है
बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के 8 लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।
घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।
मृतको के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना…— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 29, 2024
RELATED POSTS
View all