Live Khabar 24x7

23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, भैरमगढ़ एरिया कमेटी में थे सक्रिय

April 29, 2024 | by Nitesh Sharma

 

दंतेवाड़ा। पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान के तहत 23 नक्सलियों ने मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आत्मसमर्पण किया है। ये सभी नक्सली अलग अलग इलाकों में सक्रिय थे। सभी माओवादियों ने दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक के सामने हथियार डाले।

मिली जानकारी के मुताबिक,आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे। ये माओवादी बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना एवं नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा ने कहा कि आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ दिए जाएंगे। बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 इनामी माओवादी सहित कुल 761 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

RELATED POSTS

View all

view all