Political Drama : भूपेश और कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम साय, गिनाया कोयला, रेत, गोबर, नरवा, गरवा, घुरवा अउ महादेव एप में किया खेला

Spread the love

प्रेमनगर. Political Drama : सरगुजा के प्रेमनगर में सीएम विष्णु देव साय ने आज चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमत्री बनाने का आह्वाहन किया। साथ ही 2047 तक भारत को विकसित बनाने के मोदी के लक्ष्य पूरा करने में सहयोग करना है. कांग्रेस पार्टी को लबरा बताया। कांग्रेस पार्टी प्रदेश को अपराध का गढ़ बना दिया है. कोयला, रेत, गोबर, नरवा, गरवा, घुरवा म घोटाला करिस। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव एप के जरिये बड़ा घोटाला किया है.

Read More : Political Drama : कांग्रेस ने PM Modi से किये सवाल, अंबिकापुर में करने जा रहे हैं जनसभा

कांग्रेस बताते फिर रही भाजपा लोकतंत्र खतरे में है. तो मई बता देता हू कोई लोकतंत्र खतरे में नहीं है. आरक्षण ख़त्म होने वाला नहीं है. जब तक भाजपा रहेगी। तब तक आरक्षण ख़त्म नहीं होने वाला है. साथ कांग्रेस पार्टी कहते फिर रही है. भाजपा सरकार महतारी वंदन योजना की राशि चुनाव के बाद बंद कर देगी। तो मैं बता देता हूँ. भाजपा सरकार को जब तक आप लोग सत्ता में रखेंगे। तब तक महतारी वंदन योजना की राशि मिलती रहेगी।

Read More : Political Drama : कांग्रेस भवन से रोते हुये निकली राधिका खेरा, पार्टी छोड़ने की कह रही बात…

Political Drama : आवास योजना का लाभ प्रदेश की जरुरत मंद लोगों को नहीं मिल रहा था. भाजपा की सरकार बनने के बाद हम लोगों ने 18 लाख आवास का रास्ता साफ हुआ है. साथ ही तीसरी बार सरकार बनने के बाद पुरे देश में 3 करोड़ मकान का रास्ता साफ हो जायेगा। कांग्रेस पार्टी आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में यूज़ कर रही थी. बीजेपी ने आदिवासियों का हक़ उन्हें दिलाया है. चाहे आदिवासी समाज से राष्ट्रपति बनाने की बाद हो या प्रदेश में मुखयमंत्री बनाने की बात हो. हर समय बीजेपी आदिवासियों के साथ न्याय करती रही है. इस दौरान आज सौकड़ो लोगों ने भाजपा प्रवेश किया।


Spread the love