Baloda Bazar Violence : जैतखाम विवाद की जांच करने कांग्रेस की समिति बलौदाबाजार के लिए रवाना, पीसीसी चीफ को सौपेंगे जांच की रिपोर्ट

Spread the love

 

रायपुर। Baloda Bazar Violence : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बलोदाबजार जैतखाम से छेड़छाड़ मामलें के लिए समिति गठित की थी। जिसे आज कलेक्टर कार्यलय के लिए रवाना कर दिया गया है। जहां पहुंचकर समिति के सदस्य समाज प्रमुखों और प्रत्यक्षदर्शियों से मुलाकात करेंगे। उनसे मामलें की चर्चा कर पीसीसी चीफ को रिपोर्ट सौपेंगे।

कांग्रेस की सात सदस्यीय जांच समिति के अध्यक्ष शिव डहरिया ने कहा कि बीजेपी हमेशा सतनामी समाज के खिलाफ रही है। सतनामी समाज को प्रताड़ित करने में बीजेपी की सरकार औरंगजेब से भी आगे निकल गई। वहीं दौरे को लेकर कहा कि अभी हमारे अध्यक्ष के निर्देश पर जाँच कमेटी गठित की गई है।

उन्होंने कहा कि सब लोगों से चर्चा करेंगे कि बीजेपी की सरकार में ऐसी घटना क्यों हुई. सतनामी समाज के खिलाफ बीजेपी हमेशा से रही है। सरकार के फेलियर के कारण यह घटना हुई। कानून-व्यवस्था की हालत खराब है। बहुत सारे लोगों को बिना जांच के उठा लिया गया है। मारपीट भी की गई है। इस पर जांच करेंगे।

वहीं मंत्री रामविचार नेताम के बयान पर पलटवार करते हुए शिव डहरिया ने कहा कि रामविचार जी को अभी जांच का विचार आ रहा है। पहले ही उन्हें इस पर संज्ञान लेना चाहिए।


Spread the love