Live Khabar 24x7

शराबी शिक्षक पर गिरी गाज, तत्काल प्रभाव से हुए सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला…

June 20, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News
Teacher Suspended
Teacher Suspended

बलौदाबाजार। शारबी शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। नशे में ड्यूटी आने वाले टीचर को कलेक्टर दीपक सोनी के अनुशंसा पर सस्पेंड कर दिया गया है। बताया गया कि, विभिन्न मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से मिली जानकारी अनुसार वि.खं. बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम गिंदोला के शा.उ.मा.वि.में प्रभारी प्राचार्य के रूप पदस्थ परमेश्वर सिंह सेन (मूल पद व्याख्याता) को कलेक्टर दीपक सोनी की अनुशंसा पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Read More : Suspended : SSP रायपुर ने दो आरक्षक को किया सस्पेंड, देखें आदेश

निलंबन की अवधि के दौरान इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार- भाटापारा निर्धारित किया गया है। साथ ही निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार केवल जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। जिला शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार- भाटापारा के पत्र क्रमांक/शिकायत/जांच/निल. प्रस्ताव/4039, दिनांक 18 जून 2024 के द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार परमेश्वर सिंह सेन, प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता), शा.उ.मा.वि., गिंदोला, वि.खं. बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार- भाटापारा के विरूद्ध 18.जून 2024 को विद्यालय में शराब पीकर पड़े होने संबंधी वीडियो सहित प्राप्त शिकायत की विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, वि.खं. बलौदाबाजार द्वारा विद्यालय पहुंच कर जांच की गई।

RELATED POSTS

View all

view all