रामलला दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने दिखाई हरी झंडी, मंत्री केदार कश्यप भी रहे मौजूद

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

दुर्ग। अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ शासन की आस्था स्पेशल ट्रेन को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दे कि इस बार 850 श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए।

ट्रेन को रवाना करने से पूर्व हुए मंच का कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन में ही कदम उठाया और उसी के फलस्वरुप शासन की ओर से ट्रेन रवाना की जा रही है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि रामलला के दर्शन करने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के सभी श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन योजना का लाभ मिलेगा। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इस योजना को चलाया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धारा प्रभु श्री रामलला की लीला स्थली रही है। प्रभु रामचंद्र ने यहां के जंगलों से होकर गुजरे इसीलिए छत्तीसगढ़ के जंगलों के रास्तों में कहीं कांटे नहीं मिलते हैं, ऐसी महिमा प्रभु श्री रामचंद्र जी की रही है। जिन लोगों ने प्रभु रामचंद्र के अस्तित्व को कभी स्वीकार नहीं किया वे लोग ही इस योजना का विरोध करेंगे यह स्वाभाविक है।


Spread the love