Head Coach Team India : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने Gautam Gambhir, जय शाह ने किया ऐलान

Spread the love

 

नई दिल्ली : Head Coach Team India : भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जितने के बाद नए हेड कोच मिल गए है। राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर ने ले ली है। इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है। जय शाह ने ट्वीट किया कि मुझे बेहद खुशी है कि मैं गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं। आधुनिक समय में क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है। गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है।

बीसीसाआई सचिव ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं। भारतीय टीम के लिए उनका स्पष्ट विजन, उनके कुशल अनुभव के साथ मिलकर उन्हें कोचिंग भूमिका को संभालने के लिए तैयार करता है। क्रिकेट बोर्ड इस नई यात्रा पर उनके साथ है।’

जय शाह ने इस पोस्ट के जरिए गौतम गंभीर को हेड कोच बनाए जाने का ऐलान किया।

बीसीसाआई सचिव ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं। भारतीय टीम के लिए उनका स्पष्ट विजन, उनके कुशल अनुभव के साथ मिलकर उन्हें कोचिंग भूमिका को संभालने के लिए तैयार करता है। क्रिकेट बोर्ड इस नई यात्रा पर उनके साथ है।’

बता दें कि गंभीर 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके साथ ही उनके मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। उनकी कप्तानी में कोलकाता दो बार आईपीएल चैंपियन भी बन चुकी है।

 


Spread the love