By Election Result : इंडिया गठबंधन का उपचुनाव में दबदबा, 13 में से 11 सीटों पर चल रहे आगे

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

By Election Result : आज देश के 13 सीटों में हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित होने शुरू हो गए हैं। पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है। आप के प्रत्‍याशी मोहिंदर भगत ने यहां 37,325 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। वहीं 13 में से 11 सीटों में इंडी गठबंधन आगे चल रही हैं। बता दे कि पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु में वोटो की गिनती जारी हैं।

Read More : Loksabha Elections 2024 Results : दूसरी बार सांसद बनेंगे संतोष पांडेय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को 44635 वोटों से हराया

बता दे कि पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट, हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार में रूपौली, तमिलनाडु में विक्रवंदी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा में उपचुनाव हुए थे।

जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आप की बंपर जीत.
राउंड -11/13

मोहिंदर भगत आप-46064

सुरिंदर कौर कांग्रेस-14668

शीतल अंगुराल भाजपा-15393

जीत का अंतर- 30671
गिनती के लिए बचे वोट-14000


Spread the love