रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट के दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पगारिया कॉम्पलेक्स स्थित अलग-अलग कुल 12 दुकानों का ताला तोड़कर नगद रुपए चुरा लिए। मामलें का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कारोबारियों द्वारा दुकान बंद करने के बाद चोर ने एक लाइन से ताले तोड़कर घटना को अंजाम दिया। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अपने पास रखे रॉड से दुकानों का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर कैश रखने वाले दराज को खोलकर तलाशी ले रहा है। साथ ही दराज में रखी नकदी रकम बटोरने के साथ ही जहां और कैश रखे होने की संभावना दिख रही है, वहां की तलाशी लेते दिख रहा है। आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 152/24 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस की टीम ने मामलें की जांच करते हुए राजातालाब नई बस्ती निवासी ईजहान खान से पूछताछ की। ईजहान खान पहले भी चोरी के मामलें में जेल की हवा खा चुका है। पूछताछ में आरोपी ईजहान खान ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ईजहान खान के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 7,330/- रूपये, चोरी के पैसों से क्रय की गई 01 नग घड़ी तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी – ईजहान खान पिता स्व. मुस्ताक खान उम्र 28 साल निवासी नई बस्ती राजातालाब थाना सिविल लाईन रायपुर।