Live Khabar 24x7

कानपुर में रेल हादसा, पटरी से उतरे साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे, रेलवे ने जारी किया हेल्पनंबर नंबर

August 17, 2024 | by Nitesh Sharma

train accident

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देर रात बड़ा रेल हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बनारस से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर-भरतपुर रेल खंड में पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसा तड़के सुबह 2:30 बजे की हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन कानपुर से झांसी के लिए रवाना हुई थी। सूचना पर रेलवे के जवान मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव शुरू किया। वहीं, घटना के बाद ड्राइवर ने बताया कि अचानक बड़ा बोल्डर (पत्थर) इंजन से टकरा गया, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड (आगे वाला हिस्सा) बुरी तरह से डैमेज हो गया। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए हैं। यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है।

रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर-

  • प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर 054422200097
  • इटावा 7525001249
  • टुंडला 7392959702
  • अहमदाबाद 07922113977
  • बनारस सिटी 8303994411
  • गोरखपुर 0551-2208088

RELATED POSTS

View all

view all