चंडीगढ़। Haryana Assembly Elections : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लकेर खलबली मची है। कांग्रेस में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के प्रवेश के बाद से राजनीतिक माहौल गरमाया है। अब हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल भाजपा के लिए अलग-अलग प्रदेशों में जो राम को लाए है, हम उनको गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते है। बताया जा रहा है कि वे पार्टी से नाराज चल रहे है। कन्हैया मित्तल टिकट नहीं मिलने से नाराज है। यूपी चुनाव में कन्हैया मित्तल का गाना चर्चित हुआ था। उन्होंने ही ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना गया है।
2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कन्हैया का गाना- ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ काफी फेमस हुआ था. इसके बाद कन्हैया मित्तल ने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी और वह सार्वजनिक मंचों से भी पीएम और सीएम की तारीफ कर चुके हैं.
कन्हैया मित्तल ने हाल ही में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जताई थी और कहा था, ‘बहुत बहुत बधाई मेरे भाई और बहन को।’ बता दें कि कन्हैया मित्तल को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता भी मिला था। इसे लेकर कन्हैया मित्तल ने कहा था कि वे एक भजन सनातन धर्म को एकता के साथ भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए भी गाएंगे।