CG News : आसमान से बरसी आफत! आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत, परिवार में पसरा मातम

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CG News : प्रदेश में आकाशीय बिजली का कहर जारी हैं। रायपुर जिले में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई हैं। जानकारी के अनुसार पूरा मामला नया रायपुर के राखी थाना क्षेत्र के जंगल सफारी चौक उपरवारा गांव के पास की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार उपरवारा निवासी योगेश साहू के घर पर उसकी बहन उर्वशी तीज पर्व मनाने आई हुई थी। तीज और गणेश चुतर्थी के बाद योगेश अपनी बहन को उसके घर छोड़ने राजिम जा रहा था। इस दौरान रास्ते में तेज बारिश और बिजली कड़कने के कारण योगेश अपनी बहन और उसकी बच्ची को लेकर पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़ा हो गया था।

Read More : CG News : प्लांट में कोयला बंकर गिरने से कई लोग दबे, हादसे में तीन की मौत, रेस्क्यू जारी

इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में दोनों भाई-बहन आ गये, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं उनके साथ एक छोटी बच्ची भी थी जिसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाई-बहन की एक साथ मौत की खबर से जहां परिजन सदमे में है, वहीं क्षेत्र में मातम व्याप्त है।


Spread the love