हॉस्टल वार्डन सस्पेंड, आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में हुई कार्यवाही, छात्राओं ने चक्काजाम कर किया था प्रदर्शन
September 10, 2024 | by Nitesh Sharma

बिलासपुर। जिले के पचपेड़ी छात्रावास की अधीक्षिका संगीता टंडन को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया गया है। दरअसल छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन पर छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने को लेकर प्रदर्शन किया था जिसके बाद यह कार्यवाही की गई हैं।
बता दे कि, मंगलवार को छात्रावास की समस्याओं को लेकर छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया था। छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन को हटाने और आश्रम में सुविधाओं की 22 सूत्रीय मांगों को लेकर चक्काजाम किया था। छात्राओं का आरोप है कि, हॉस्टल में उन्हें गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनकी प्रमुख मांगों में मेनू के आधार पर गर्म और ताजा भोजन, खेल सामग्री, प्रशासन सामग्री, कम्प्यूटर और लाइब्रेरी, पीने के लिए साफ और नहाने के लिए पर्याप्त पानी, सेनेटरी सामग्री जैसी सुविधा शामिल हैं।
छात्राओं ने यह भी शिकायत की है कि, उन्हें एक्सपायरी भोजन और नाश्ता दिया जा रहा है, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा छात्राओं ने बताया कि, आरएसएम कंपनी के सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग कराया जा रहा है, जो गुणवत्ता में खराब है। छात्राओं की मांग है कि उन्हें अच्छी कंपनियों का सामान मिले और मेन्यू के अनुसार भोजन प्रदान किया जाए|
RELATED POSTS
View all