नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को फिर शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 398.13 अंक यानी (0.49%) की गिरावट 81,523.16 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 122.65 अंक यानी (0.49%) टूटकर 24,918.45 अंकों पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
बुधवार के कारोबार में एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में 2.18 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), सन फार्मा (Sun Pharma), हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर 0.39 फीसदी से लेकर 1.57 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा नुकसान में रही, जिसमें करीब 6 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा एनटीपीसी, अदानी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और टाइटन भी गिरावट में रहे। वहीं एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस (bajaj finance), हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
निवेशकों के ₹2.26 लाख करोड़ डूबे
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 461.23 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 10 सितंबर को 463.49 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.26 लाख करोड़ रुपये घटा है।