Accident : सायकिल से कॉलेज जा रही छात्र को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत, वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बालोद। Accident : जिले में तेज रफ़्तार पीकअप वाहन ने एक छात्रा की जान ले ली। बताया जा रहा है कि सायकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दी, हादसे में छात्रा की मौत हो गई। यह घटना अर्जुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम परसतराई और बोरगाहन गांव के बीच की है।

Read More : CG Accident : बस और ट्रेलर के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे दोनों वाहन, लगभग 15 लोग घायल

घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।जानकारी के अनुसार, मृतका छात्रा याचना देशमुख पिता टिकेश्वर देशमुख उम्र 19 वर्ष अर्जुन्दा कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। वह अपने गांव परसतराई से अर्जुन्दा कॉलेज जाने निकली थी। इसी दौरान चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरी से कुर्दी फरसी खदान जा रहे पिकअप ने छात्रा को ठोकर मार दी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर अर्जुन्दा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं आरोपी पिकअप चालक प्रीतराम मंडावी को गिरफ्तार कर लिया है।


Spread the love