बसना विधायक संपत अग्रवाल को आया हार्ट अटैक, बालाजी अस्पताल में इलाज जारी

Spread the love

 

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। महासमुंद के बसना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक संपत अग्रवाल को हार्ट अटैक आया है। बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बालाजी अस्पताल रायपुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11.30 बजे उन्हें हल्का चेस्ट पेन हुआ। उन्हें तात्कालिक रूप से रायपुर के मोवा स्थित श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें हल्का हार्ट अटैक आया है।

मुलाकात करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विधायक संपत अग्रवाल से मिलने बालाजी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टर देवेंद्र नायक से स्वास्थ्य की अपडेट ली व संपत अग्रवाल जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

बताया गया कि डॉ. देवेंद्र नायक एवं उनकी टीम की निगरानी में अग्रवाल का इलाज किया जा रहा है। मेडिकल बुलेटिन की मानें तो उन्हें मेजर हार्ट अटैक हुआ है। उनके हृदय पर 03 ब्लॉकेज बताया जा रहा है।


Spread the love