Swine Flu : दुर्ग में स्वाइन फ्लू से एक और मौत, अबतक 6 की मौत, डायरिया-डेंगू के मरीज आए सामने
September 15, 2024 | by Nitesh Sharma

दुर्ग : Swine Flu : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। यहां स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत हो गई है। जिले में स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा 6 पहुंच चुका है। वहीं स्वाइन फ्लू का एक नया मरीज भी मिला है। अभी जिले में स्वाइन फ्लू के एक्टिव केस की संख्या 6 है। सभी मरीजों का इलाज रायपुर व भिलाई के अस्पतालों में चल रहा ह।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सीबीएस बंजारे ने बताया कि स्वाइन फ्लू से इस्पात नगर रिसाली के एक बुजुर्ग (62 वर्ष) की मौत भिलाई स्थित बीएम शाह अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। मरीज पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रसित थ।
पाटन ब्लॉक के ग्राम किकिरमेटा में डायरिया के 43 नए मरीज मिले हैं, जिससे दुर्ग जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके पहले दिन इसी गांव में डायरिया के कल 17 मरीज मिले थे। इस तरह दो दिनों के भीतर उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या 60 पहुंच गई है। वहीं डेंगू के भी तीन नए मामले सामने आए हैं। डॉ. बंजारे ने बताया कि डेंगू के तीन नए मामले भी सामने आए हैं। इनमें शारदा पारा भिलाई, हुडको भिलाई और विद्धुत नगर दुर्ग के एक एक मरीज शामिल हैं।
RELATED POSTS
View all