Live Khabar 24x7

SI भर्ती के अभ्यर्थियों ने गृह मंत्री के बंगले के बाहर किया प्रदर्शन, आश्वासन के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं होने पर जताई नाराजगी

September 20, 2024 | by Nitesh Sharma

SI

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। आज एक बार एसआई भर्ती के अभ्यर्थी अपनी रिजल्ट और नियुक्ति की मांग को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। एसआई भर्ती अभ्यर्थियों ने कहा कि एसआई भर्ती रिजल्ट और नियुक्ति की मांग पर गृह मंत्री की तरफ से दिये हुए आश्वासन को पूरा करने के लिए निवेदन करने गृह मंत्री विजय शर्मा से मिलने पहुंचे हैं।

अभ्यर्थियों ने बताया कि एसआई रिजल्ट की मांग में आमरण अनशन का आज 11 वां दिन है। एसआई अभ्यर्थी पूर्व सैनिक भीखम लाल साहू और जयमोहन प्रधान महिला अभ्यर्थी श्रद्धा कर्ष के साथ 30 अन्य अभ्यर्थी तुता रायपुर में आमरण अनशन मे बैठे हुए है। रिजल्ट और नियुक्ति की मांग के लिए और आमरण अनशन के समर्थन मे लगभग 800-1000 अभ्यर्थी तुता और राजधानी रायपुर में अलग अलग कार्यक्रम कर रहे हैं।

बता दे कि इससे पहले भी कई बार कई तरीके से प्रदर्शन कर चुके है, कभी कैंडल मार्च, कभी मौन प्रदर्शन ,कभी गृह मंत्री आवास के सामने प्रदर्शन, कभी कटोरा पकड़ भीख कर मांग हुए सरकार के सामने विरोध जताना सारी चीज करने के बाद भी उन्हें रिजल्ट नहीं मिला है।

RELATED POSTS

View all

view all