बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एंटी नक्सल ऑपरेशन के बीच बड़ी खबर सामने आई है। जहां नस्कलियों का एक फरमान है। नक्सलियों ने दो भाजपा नेताओं को पार्टी छोड़ने के लिए फरमान जारी किया है। जिसमें वे पार्टी छोड़ दें. वरना अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। अब बीजेपी के कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल है। नक्सलियों की मद्देड एरिया कमेटी के सचिव बुचन्न ने प्रेस नोट जारी किया है।
पार्टी के एक प्रमुख पदाधिकारी ने कहा कि, यह विषय जांच का भी है, पत्र की जांच अवश्य होनी चाहिए। यह राजनीतिक षड्यंत्र भी हो सकता है, दूसरी तरफ पिछली घटनाओं के मद्देनजर इसे नजर अंदाज करना, हल्के में लेना भी बड़ी भूल होगी। चूंकि, बस्तर में सरकार जिस तरह से नक्सलियों के खिलाफ आक्रमक है, नक्सल संगठन नेस्तोनाबुत होने की ओर है। निश्चित ही नक्सली बदले की भावना से भाजपा नेताओं को टारगेट कर सकते है।
उन्होंने आगे कहा कि, फरमान से कही ना कही जमीनी कार्यकर्ता, पदाधिकारियों के मन भय उत्पन्न हुआ है। भोपालपटनम इलाका काफी बड़ा है और संवेदनशील भी। मंगलवार को ही नक्सलियों ने इलाके में हत्या की घटना को अंजाम दिया है। सदस्यता अभियान में बड़ा लक्ष्य भोपालपटनम से है। जिला स्तर पर 30 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है। लगभग 24 हजार सदस्य आफलाइन, आनलाइन एड हो चुके है। मतदान और जनसंख्या प्रतिशत के हिसाब से भोपालपटनम ब्लाक काफी बड़ा है। विधायक की कुर्सी तक सफर भी भोपालपटनम से तय होता है।