PM Modi Press Conference : प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन होंगे मीडिया से रूबरू, व्हाइट हाउस ने कहा – यह बेहद अहम

Spread the love

नई दिल्ली। PM Modi Press Conference : पीएम मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर है। व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि पीएम मोदी, राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पत्रकारों के सवालों का जवाब भी देंगे। व्हाइट हाउस ने इसे बड़ी बात कहा है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है कि हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं कि अपने दौरे के अंत में वह एक प्रेस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। हमारा ऐसा मानना है कि यह बेहद अहम है।

दोनों देशों की मीडिया पूछेगी प्रश्न

PM Modi Press Conference : दोनों दशकों के लीडर आज मीडिया से रूबरू होने जा रहे है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों देशों के पत्रकारों को सवाल पूछेंगे। जिसमें एक सवाल भारतीय पत्रकार द्वारा पूछा जाएगा और दूसरा अमेरिकी पत्रकार द्वारा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पत्रकार वार्ता के दौरान सीमित सवालों को रखा जाएगा। पीएम मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं।

अबतक का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतराष्ट्रीय योगा दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वॉशिंगटन डीसी पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ डिनर कार्यक्रम में शिरकत की। अभी पीएम मोदी अमेरिका की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित भी करेंगे। अमेरिकी संसद को दो बार संबोधित करने वाले पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। अपने अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं से भी बात करेंगे। अमेरिका से पीएम मोदी इजिप्ट के दौरे पर जाएंगे।


Spread the love