IND vs ZIM : विश्व विजेता भारतीय टीम आज से जिम्‍बाब्‍वे सीरीज का करेगी आगाज, गिल के हाथों टीम की कमान, युवाओं के पास हुनर दिखाने का मौका

Spread the love

 

नई दिल्ली। IND vs ZIM : बारबाडोस में टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम, जिम्बाब्वे के खिलाफ आज से 5 मैच की टी20 सीरीज का आगाज करेगी। इस सीरीज में नई टीम दिखाई देने वाली हैं। दरअसल यह टीम युवा जोश से भरपूर हैं। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने और जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने और जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं। टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण मौका दिया गया है। टीम की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई हैं।

सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच: शनिवार, 6 जुलाई 2024
दूसरा टी20 मैच: रविवार, 7 जुलाई 2024
तीसरा टी20 मैच: बुधवार, 10 जुलाई 2024
चौथा टी20 मैच: शनिवार, 13 जुलाई 2024
पांचवां टी20 मैच: रविवार, 14 जुलाई 2024

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो टी20 मैच के लिए ये है भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, आवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई जिम्बाब्वे की टीम
सिकंदर रजा (कप्तान), फराज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, टेंडई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडेंडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।


Spread the love