रायपुर पुलिस ने बीएसयूपी समेत कई कालोनियों में दी दबिश, 2000 से अधिक मकानों को किया गया चेक, अपराधियों में मचा हड़कंप

Spread the love

 

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की टीम ने तड़के सुबह बीएसयूपी कॉलोनी में दबिश दी। पुलिस की इस छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह 4 बजे पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। जिसमें तिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर.पोर्ते के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद चौक, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती, 06 थाना प्रभारियों, थानों की टीम सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीमें रवाना हुई।

टीम ने बी.एस.यू.पी कॉलोनी भाठागांव, थाना सिविल लाईन का राजा तालाब एलॉग एक्सप्रेसवे, थाना टिकरापारा क्षेत्र के बी.एस.यू.पी कॉलोनी भाठागांव एवं संजय नगर। वहीं थाना तेलीबांधा क्षेत्र के बी.एस.यू.पी कॉलोनी में गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, वारंटियों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित पुराने अपराधियों के विरूद्ध छापेमार कार्यवाही की गई।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

इस एक्शन के दौरान 2,000 से अधिक मकानों को चेक किया गया। गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित पुराने अपराधियों को अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करने, पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो तत्काल उपस्थित होने तथा क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने सख्त हिदायत दिया गया।

छापेमार कार्यवाही के दौरान कुछ आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के साथ ही स्थायी वारंट और गिरफ्तारी वारंटों की तामिली कीे गई। साथ ही बी.एस.यू.पी. कालोनियों के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन किया गया एवं किरायेदार सत्यापन का फॉर्म किरायेदारों को देकर फॉर्म भरकर थाना में जमा करने निर्देशित किया गया। वहीं बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई।


Spread the love