IND vs SA 3rd T20 : आज खेला जाएगा सीरीज का तीसरा मुकाबला, वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम, जानें संभावित प्लेइंग-11
November 13, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। IND vs SA 3rd T20 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच सुपरस्पोर्ट सेंचुरियन के मैदान पर रात 8.30 बजे शुरू होगा। वहीं मुकाबले का टॉस आठ बजे होगा. चार मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में आज जीतने वाली टीम सीरीज हार के खतरे को टाल देगी।
हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी
हेड टू हेड की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी रहा है। फटाफट क्रिकेट में दोनों टीमें अब तक 29 बार एक दूसरे से भिड़ी है जिसमें से 16 मुकाबला भारत के नाम रहा है। 12 मुकाबला साउथ अफ्रीका के पक्ष में रहा है जबकि एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, रियान रिकेल्टन, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एंडीले सिमेलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी और नकाबायोमज़ी पीटर.
RELATED POSTS
View all
