Live Khabar 24x7

BJP ने रमन सरकार में खाया, खूब खाया, गले तक खाया, मोदी जी क्या इनकी जांच कराएंगे ?

July 4, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी (BJP) रमन सरकार में हुए घोटालों की बात आती है तो चुप्पी साध लेते हैं. भाजपा ने रमन सिंह के सरकार में खूब खाया, गले तक खाया, मोदी जी क्या इनकी जाँच कराएंगे ? और कराने वाले हैं. तो कब तक कराएंगे ? छत्तीसगढ़ की जनता पूछना चाहती है. पूर्व के रमन सिंह सरकार में भ्रष्टाचार का खेल खुल्लम खुल्ला खेला गया. जिस पर मोदी जी आपका कब कार्यवाही कराएंगे। जब कांग्रेस की बात आती है. तब बिना देरी किये, बिना ठोस सबूतों के ही कार्यवाही कर दी जाती है. ये बातें आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आंनद शुक्ला ने कही.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी पूर्व के 15 सालों में छत्तीसगढ़ ने जो कुछ सहा है. उसका जवाब कौन देगा? रमन सरकार में हुए घोटालों के लिए मुखयमंत्री भूपेश बघेल ने ED को पत्र भी लिखा है. साथ ही रमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जाँच की शिकायत पीएमओ में की हुई है.

केंद्र में भाजपा की सरकार होने के चलते रमन सिंह के घोटालों की जांच नहीं हो रही है। राज्य की जनता का मानना है कि भाजपा का नेता होने के कारण रमन सिंह को केंद्र सरकार संरक्षण दे रही है. देशभर में विपक्षी दलों की सरकारों, विपक्ष नेताओं के ऊपर बिना किसी ठोस कारण के केंद्रीय एजेंसियां कार्यवाही कर रही है.

उन्होंने कहा कि वैसे तो रमन सिंह और उनके मंत्रिमंडलीय के घोटाले की सूची लम्बी है, लेकिन हम प्रधानमंत्री जी से 6 घोटालो की जांच की मांग करते है। जिसमें सीधे मनी लॉड्रिंग हुई है और जो ईडी के जांच के दायरे में आता है। क्या प्रधानमंत्री रमन सिंह के इन भ्रष्टाचारों की जांच के लिये केंद्रीय एजेंसियों को भेजने का साहस दिखायेंगे?

उन्होंने कहा कि 36,000 करोड़ के नान घोटाले का मुद्दा भी उठाते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार ने गरीबों के राशन में डाका डाला 36000 करोड़ का राशन घोटाला हुआ. इसकी जांच के लिये भी मुख्यमंत्री ने ईडी और पीएमओ को पत्र लिखा है। आप रमन सिंह के नान घोटाले की ईडी से जांच कब करवाएँगे। क्यों हाथ पाँव फूल रहे हैं. क्या आपके दल का नेता होने के नाते ही उनका यह गुनाह माफ हो जायेगा।

नान घोटाले में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनके परिजनों के संलिप्त होने के प्रमाण नान डायरी में आये जिसमें सीएम मैडम, ऐश्वर्या रेसीडेंसी वाली मैडम, सीएम सर सहित दर्जनों ऐसी प्रविष्टियां मिली थी जिसका इशारा सीधे तत्कालीन सत्ता के केन्द्र की ओर जाता था। रमन सिंह बताते क्यों नहीं कि नान डायरी वाली सीएम मैडम कौन है? जिनके नाम से करोड़ो रु. की इन्द्री नान डायरी में है। नान घोटाला छत्तीसगढ़ के गरीबों के चावल में प्रभावशाली लोगो द्वारा की गयी डकैती थी। इसके गुनाहगारों के नाम सामने आने ही चाहिये।

RELATED POSTS

View all

view all