IND vs WI 3rd ODI : सीरीज डिसाइडर मुकाबला आज, टीम इंडिया पर मंडरा रहा सीरीज हार का खतरा, जानें संभावित प्लेइंग-11
August 1, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। IND vs WI 3rd ODI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और मुकाबला आज त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच सीरीज डिसाइडर होने वाला हैं। मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
तीसरा वनडे मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर आजतक कोई भी वनडे मैच नहीं खेला गया है। ऐसे में ब्रायन लारा की पिच पर किसे फायदा होगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
बारिश बिगाड़ सकती है खेल
इस मैच के दौरान बारिश खेल का रोमांच बिगाड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार त्रिनिदाद में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता हैं। वहीं बारिश की संभावना की बात करें तो आज यहां बारिश होने की 50 फीसदी संभावना है। ऐसे में साफ है कि मैच के दौरान बारिश मुकाबले में खलल डाल सकती है।
कहां और कैसे देखें मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का के मुकाबले टीवी पर आप लाइव डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। डीडी स्पोर्ट्स पर इन मैचों का प्रसारण हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में किया जाएगा। इसके अलावा आप इस सीरीज के मुकाबले अपने फोन पर भी देख सकते हैं। भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के मुकाबले जियो सिनेमा एप और फैनकोड ऐप पर भी देख सकते हैं. इन दोनों जगहों पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अलग-अलग भाषाओं में की जाएगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, उमरान मलिक.
वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, अथानाज, शाई होप (कप्तान), हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारी शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, वाई कैरिया, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स.
RELATED POSTS
View all