लोकसभा चुनाव के लिए AAP ने पंजाब के 8 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
March 14, 2024 | by livekhabar24x7.com
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में 8 उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी कर दिया है। पार्टी की ओर से पांच प्रदेश सरकार में मंत्रियों को मैदान में उतारा गया है। इसके साथ ही मौजूदा सांसद रिंकू को भी पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है। उन्हें पार्टी ने जालंधर से मैदान में उतारा है। हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए गुरप्रीत सिंह जीपी को भी पार्टी ने फतेहगढ़ साहब से टिकट दिया है।
जानेमाने कलाकाकर करमजीत अनमोल को पार्टी ने फरीदकोट से टिकट दिया है। उन्हें अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है। गुरप्रीत सिंह पहले कांग्रेस में थे, लेकिन उन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था।
अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खंडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट से करमजीत अनमोल, भटिंडा से गुरमीत सिंह खुदियान और संगरूर से गरमीत सिंह मीत हायर को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
RELATED POSTS
View all