कासरगोड। केरल के कासरगोड में मंदिर में उत्सव के दौरान हादसा हुआ है। आतिशबाजी के समय आग लग गई। हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 8 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ये बड़ा हादसा केरल के कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में हुआ है जहां दिवाली से पहले उत्सव मनाया जा रहा है। पटाखों में आग लगने और फिर उसमें धमाका होने से उत्सव में शामिल 154 लोग घायल हो गए जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर है, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंदिर के पास ही पटाखों का गोदाम था जिसमें आग लगने से ये हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी स्टोरेज में आग लगने के बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में ले जाया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।